जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने पर राजधानी के कोतवाली थाने में पुलिस स्टॉफ के बीच सोमवार को खुशी का आलम था और इसकी इकलौती वजह थी सिर्फ मुस्कान। जी हां, मुस्कान। जिसे कोतवाली थाना पुलिस ने वर्ष 2012 में गोद लिया था। तभी से मुस्कान, कोतवाली थाने की बेटी कहलाई। जिसे अपनों के प्यार से ज्यादा स्नेह और दुलार कहीं मिला तो वह है कोतवाली थाना और उसका स्टॉफ।